भाई फोटा के दिन ही भाई की लाश फंदे से बरामद, बहन नहीं दे सकई फोटा, शिकायत दर्ज






खड़गपुर शहर के इंदा इलाके में इंदा ब्वायज स्कूल के पास भाई फोटा के दिन ही भाई की लाश फंदे से बरामद, की गई जिससे बहन फोटा भाई को नहीं दे सकी।




जानकारी के मुताबिक कौशिक घोष नामक 26 वर्षीय युवक की लाश आज करक कमरे के पंखे से झूलती मिली। पता चला है कि कल रात इलाके के काली पूजा विसर्जन में कौशिक शमिल हुआ था। जहां से रातम घर पहुंच कर सोया था। आज सुबह कौशिक के पिता ने बेटे के कमरे का दरवाजा खुला ना देख कर खिड़की से जाकर तो कौशिक कोफदे में लड़का पया है इसके बाद दरवाजा तो कौशिक को चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

कौशिक की बहन रूपाली ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। रूपाली का आरोप है कि कौशिक का किसी महिला से विवाहेत्तर संबंध था व उक्त महिला कौशिक को पैसे को लेकर ब्लैकमेलकरती थी व मानसिक प्रताड़ना करती थी। जिसके कारण ही उसके भाई ने उक्त कदम उठाया । कल रात दोनों की आपस में फोन होने का भी आरोप है। दोषी महिला को सजा देने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
पता चला कि शादीशुदा कशिक किसी दुकान में काम करता था कौशिक की पत्नी अनबन होने के कारण मायके चली गई थी। कौशिक नशे का आदी हो गया था।
खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्य परीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है व मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।
