December 20, 2025

आईआईटी खड़गपुर की बड़ी उपलब्धि: एआई-संचालित रोबोटिक सर्जरी की दिशा में भारत का मजबूत कदम

0
Screenshot_2025-12-20-14-22-28-610-edit_open.kgp

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने स्वास्थ्य सेवा और स्वदेशी नवाचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित रोबोटिक सर्जरी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ‘इंटुइटिव फाउंडेशन’ (Intuitive Foundation) के साथ हाथ मिलाया है। इस पहल के तहत आईआईटी खड़गपुर में ‘मानस’ (MANAS – Multi-modal AI in Navigation and Automation for Surgical Robotics) का उद्घाटन किया गया है।

क्या है यह नई तकनीक?

‘मानस’ परियोजना का मुख्य उद्देश्य सर्जरी की पूरी प्रक्रिया को एक डिजिटल मॉडल के रूप में तैयार करना है। इसमें एक सर्जन द्वारा सर्जरी के दौरान लिए जाने वाले हर निर्णय और कदम को डिजिटल मैप के जरिए रिकॉर्ड किया जाएगा। इससे भविष्य में रोबोटिक सर्जरी न केवल अधिक सटीक होगी, बल्कि यह एआई (AI) की मदद से सुरक्षित और सुगम भी बन जाएगी।

द विंची रिसर्च किट का उपयोग

इस शोध के लिए संस्थान ‘द विंची रिसर्च किट’ (da Vinci Research Kit) का उपयोग करेगा। यह एक नॉन-क्लिनिकल प्लेटफॉर्म है, जो विश्व प्रसिद्ध ‘द विंची’ सर्जिकल रोबोट पर आधारित है। इसकी मदद से शोधकर्ता प्रयोगशाला में कृत्रिम ऊतकों (Artificial Tissues) और शारीरिक मॉडलों पर परीक्षण करेंगे। फिलहाल, संस्थान ने स्पष्ट किया है कि इस चरण में इंसानों पर कोई परीक्षण नहीं किया जाएगा।

एनआरएस मेडिकल कॉलेज का सहयोग

इस महत्वपूर्ण शोध में आईआईटी खड़गपुर को एनआरएस (NRS) मेडिकल कॉलेज का भी साथ मिला है। दोनों संस्थान मिलकर पित्ताशय (Gallbladder) के ऑपरेशनों से संबंधित डेटा एकत्र करेंगे। वास्तविक क्लीनिकल अनुभव से प्राप्त यह जानकारी एआई मॉडल को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

विशेषज्ञों की राय

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने कहा, “यह कार्यक्रम शिक्षाविदों, डॉक्टरों और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों के बीच सहयोग की शक्ति को दर्शाता है।” वहीं, इंटुइटिव फाउंडेशन की अध्यक्ष कैथरीन मोहर ने विश्वास जताया कि इस शोध से सर्जिकल रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर भारत का कद और बढ़ेगा।

इस कदम से भारत आने वाले समय में चिकित्सा तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है, जिससे जटिल सर्जरी सस्ती और सुलभ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *