पश्चिम बंगाल की नई सडकों के निर्माण पर 3 लाख करोड खर्च की जाएगी . राज्य सरकार का सहयोग वांछनीय : नितिन गडकरी

187
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जे.आर गंभीर

पश्चिम बंगाल के सडक व्यवस्था में गुणात्मक उन्नती के लिए केंद्रीय सरकार सचेष्ट एवं प्रतिबद्ध है . भाजपा सांसद जब चाहें दिल्ली आकर यहां के सडक संबंधी समस्या पर हमसे कह सकते हैं उनकी सामस्याएं अधिकारियों से कह कर समाधान की जाएगी . शुभेंदू अधिकारी , दिलीप घोष एवं लॉकेट चटर्जी कई बार मुझसे मिलकर बंगाल की सड़क से जुडी समस्याओं पर चर्चा की है . ” ये बातें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खड़गपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग – 6 के खेमासूली से चिचडा खंड के नवनिर्मित 55 किलोमीटर लंबी 4 लेन की सडक के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर बीते बृहस्पतिवार की शाम को कही .

उन्होने आगे कहा ” पश्चिम बंगाल के सडकों के गुणमान को उन्नत करने एवं नई सडकों के निर्माण में 3 लाख करोड खर्च की जाएगी . इस विषय में दलीय सांसद जिस तरह मुलाकात – बात कर रहे हैं उसी तरह राज्य की मुख्य मंत्री का सहयोग भी वांछित है. सभी पक्ष साथ आएं तभी विकास कार्य आसानी से संभव होगा . हम पश्चिम बंगाल की सड़कें अमेरिका जैसी बनाना चाहते है ” खेमासूली से चिचडा तक 55 किमी. लेंबी 4 लेन सडक कुल 613 करोड की लागत से बन कर तैयार हुई है . इस आयोजन में पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष , राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी . झाड़ग्राम के सांसद कुणार महतो , पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंग महतो , हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी एवं सुरिंदर अहलुवालिया उपस्थित थे .

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com