नशामुक्त समाज की ओर एक और कदम: खड़गपुर रेस्क्यू फाउंडेशन






खड़गपुर, 25 जून 2025:




संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 दिसंबर 1987 को घोषित किए अनुसार, प्रत्येक वर्ष 26 जून को “अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस” मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाना।

आज के समाज में जिस रफ्तार से नशीली पदार्थों का सेवन और दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक विषय बन चुका है। इसी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, खड़गपुर रेस्क्यू फाउंडेशन पिछले दस वर्षों की तरह इस वर्ष भी नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने एक प्रेस मीट का आयोजन किया, जिसमें संस्था के प्रमुख और संपादक श्री स्वागत खाड़ा, एडिक्ट काउंसलर उत्तीयमान सांतरा, तथा तमाल दिन्दा और सौविक चौधुरी उपस्थित रहे।
प्रेस मीट का उद्देश्य था—नशा छोड़ चुके लोगों की सफलता की कहानियों और पुनर्वास के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना। श्री खाड़ा ने बताया कि उनका संगठन लगातार प्रयासरत है कि नशा पीड़ित लोगों को उचित चिकित्सकीय सुविधा और मानसिक सहयोग प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जा सके।
संस्था का दावा है कि करीब 60% से 70% नशा पीड़ित व्यक्ति उपचार के बाद सुधार देखा गया। सही समय पर मदद मिले तो कोई भी नशे के दलदल से बाहर निकल सकता है।
जो लोग सहायता चाहते हैं, उनके लिए खड़गपुर रेस्क्यू फाउंडेशन की हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
📞 8972047189, 8001912111
🏠 पता: कौशल्या, खड़गपुर
