December 5, 2025

शक्ति मंदिर क्लब व सिख खालसा स्कुल का रक्तदान

0
IMG_20250724_000041

शक्ति मंदिर क्लब व सिख खालसा स्कुल का रक्तदान

खड़गपुर, सुभाषपल्ली स्थित शक्ति मंदिर कल्ब की ओर से आज रक्तदान शिविरल का आयोजन किया गया जिसमें कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें एक महिला रक्तदाता थी।

स्व. दिलीप कुमार भद्र की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में क्लब अध्यक्ष सुकांत बेरा, सचिव शिबु पाल चौधरी, कोषाध्यक्ष गौरब माईति, सौमेन पाल, अभिजीत सरकार, जयंत महतो, शांतनु साहा, अक्षय हालदाक, संतोष शाहू, प्रदीप राय, सपना मजूमदार व अन्य उपस्थित थे. मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहित किया.

 

गुरु तेगबहादुर खालसा पब्लिक स्कुल में रक्तदान

गुरु तेगबहादुर खालसा पब्लिक स्कुल प्रांगण में सिख स्कुल कमिटि ट्रस्ट की ओर से 16वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चांदमारी ब्लड बैंक की ओर से कुल 38 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। जिसमें एक महिला रक्तदाता थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *