विश्वकर्मा पूजा पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी बनाकर दिया देशभक्ति का परिचय






विश्वकर्मा पूजा पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी बनाकर दिया देशभक्ति का परिचय




मनीषा झा, खड़गपुर :
खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप की शॉप नंबर 31 (पेंट शॉप) में बुधवार, 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक आकर्षक झांकी बनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चीफ वर्क्स मैनेजर (सीडब्ल्यूएम) और वर्क्स पर्सनल ऑफिसर (डब्ल्यूपीओ) उपस्थित थे।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *झांकी का निर्माण*: ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी का निर्माण किया गया, जो देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।
– *मुख्य अतिथि*: चीफ वर्क्स मैनेजर और वर्क्स पर्सनल ऑफिसर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर झांकी का अवलोकन किया।
– *सहयोग*: झांकी के निर्माण में समिति के अध्यक्ष जयदेव दंडपत और सचिव सोमनाथ चट्टाराज व उनकी टीम के सदस्यों ने विशेष सहयोग किया, जिनमें ए.के. लास्कर, बी.वी.एस. साईं, विद्यासागर, जलज कुमार गुप्ता और हिमाद्री शेखर दत्ता शामिल थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यह ज्ञात हो कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई थी, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया था I

on 17.09.2025, Wednesday, on the auspicious occasion of Vishwakarma Puja, a float based on Operation Sindoor was made in Shop No. 31 (Paint Shop) of Kharagpur Railway Workshop, which shows our dedication towards patriotism. On this occasion, the Chief Guest ,Chief Works Manager(CWM) and Works Personnel Officer(WPO) were present. The President of the Committee, Shri Joydeb Dandapat and Secretary, Shri Somnath Chatraaj and their team members, specially Shri A.K Laskar, B.V.S SAI, Vidyasagar ,Jalaj kr Gupta,Himadri Shekhar dutta and also ladies team members, had a lot of cooperation in making this attractive float.
