गौरवशाली उपलब्धि: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मेदिनीपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम!
गौरवशाली उपलब्धि: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मेदिनीपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम!
ज्ञात हो कि 15, 16 और 17 जनवरी को दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जीबिशन 2025 में हमारे विद्यालय के छात्रों ने शानदार जीत दर्ज की है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 29 जोन्स से कुल 396 विद्यालयों के 1300 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। वेस्ट बंगाल जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मेदिनीपुर के दो मेधावी छात्रों— देवश्रीत पांडा (कक्षा 10) और सौम्यजीत काली (कक्षा 9) ने जोनल स्तर की बाधा पार कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई।
अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार के दम पर, इन छात्रों ने “हेल्थ एंड हाइजीन” (Health and Hygiene) विषय पर आधारित अपने प्रोजेक्ट के लिए कैटेगरी-II (कक्षा 9-11) में जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक सफलता से उन्होंने न केवल विद्यालय का, बल्कि पूरे वेस्ट बंगाल जोन का नाम रोशन किया है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री एन. के. गौतम जी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। विद्यालय परिवार इन नन्हे वैज्ञानिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।