पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो प्रवासी श्रमिक कोरोना पाजिटिव पाए गए परिजनों को क्वारेंटाईन में भेजा गया, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आवागमन जारी

755
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाहर से आए श्रमिकों के कोरोना संबंधी मामले से अभी पश्चिम मेदिनीपुर जिला उबरा ही नहीं है पूर्व मेदिनीपुर जिले में बाहर से आने वाले लोगों के कारण 24 घंटे में जिले में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव  केस मिले हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले के तमलुक के उत्तर सोनामूई इलाके के रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक तथा दूसरी ओर पटाशपुर के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत इलाके के रहने वाले 52 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पता चला है कि यह दोनों बीते दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मुंबई व दिल्ली से जिले में लौटे थे। लौटने के दौरान आसनसोल में इनकी ब्लड सैंपल जांच के लिए ली गई। बाद में जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव मिले जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें बरामद कर पांशकुड़ा के बोड़ोमा कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इस मामले में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल ने बताया कि मरीजों के परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें चंडीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।ज्ञात हो कि इसी सप्ताह मुंबई से आए श्रमिकों के कारण केशपुर व घाटाल में भी कोरोना के छह मामले पाए गए थे जबकि शुक्रवार की रात विशाखापत्तनम से आई छात्रा भी कोरोना पाजिटिव पाई गई थी हांलाकि छात्रा दो महीने पहले ही खड़गपुर पहुंच गई थी। ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर सहित आसपास के जिले के हजारों यात्री खड़गपुर में उतर कर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं व सिलसिला लगातार जारी है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com