खड़गपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बेघरों को एक जगह आश्रय देने के लिए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेता श्री राव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन करने से खड़गपुर के बेघरों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है उन बेघरों को किसी एक जगह पर रखने व खाने का प्रबंध की मांग की गई ताकि बीमारी के फैलने से बचा जा सके। प्रेमचंद झा ने कहा कि गरीबों को सहायता के नाम पर राजनीति ना करने की बात कही गई एसडीओ ने उक्त मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com