खड़गपुर। पुलिस आज सुबह लाकडाउन ना मानने वालों के खिलाफ अभियान चलाया व बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर के एसडीपोओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में पुलिस इंदा पीरबाबा, नया खोली, गोलबाजार सहित शहर के अन्य इलाकों में गश्ती की व बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा जबकि पुलिस के लाठी से बचने के चक्कर में लोग वाहन भी छोड़ भाग गए पुलिस पीरबाबा व नया खोली इलाके से एक मोटरसाईकिल व एक स्कुटी जब्त किया है एसडीपीओ का कहना है कि जो लोग वाहन लेकर बेवजह घूम रहे हैं उनलोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी व लोगों को अपने वाहन छुड़वाने के लिए न्यायालय का चक्कर लगाना होगा। इधर आवक कम होने की बात कह खड़गपुर के कई किराना दुकानदार खाद्य सामग्री में अब लोगों से अतिरिक्त पैसे वसूलना शुरु कर दिया हैं।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com