कोरोना सस्पेक्टेड कोलकाता से लापता रोगी खड़गपुर से बरामद

737
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। कोरोना सस्पेक्टेड कोलकाता से लापता रोगी को खड़गपुर से बरामद किया गया व उसे पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर के आजाद बस्ती, गोलबाजार के रहने वाले 30 वर्षीय युवक बीते दस दिनों से बुखार व अन्य समस्याओं से पीड़ित था पहले उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद मेदिनीपुर ले जाया गया वहां से कोलकाता बेलियाघाटा जहां से मंगलवार को एनआरएस में दाखिल कराया गया। एनआरएस के डाक्टरों ने स्ट्रांग कोरोना सस्पेकटेड लिख फिर से बेलियाघाटा जाने को कहा दिया पर रोगी बेलियाघाटा जाने के बजाय वापस खड़गपुर अपने घर आ गया रोगी के लापता होने की खबर के बाद खड़गपुर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया लोगों ने मरीज को टोटो में घूमते देखा आखिरकार उसे बरामद कर पुनः खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जिला मुख्य स्वास्थय अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा का कहना है कि रोगी को आइसोलेशन वार्ड में पर्यवेक्षण में रखा गया है उसके रक्त की कोरोना परीक्षणके लिए भेजा जाएगा व उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। टीएमसी समर्थक मो. आरिफ का कहना है कि रोगी को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाने से क्षुब्ध होकर घर आ गया था उसे पहले खड़गपुर फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है उन्होने खड़गपुर व मेदिनीपुर में सस्पेकेटेड रोगी के लिए उचित व्यवस्था ना होने पर जिला स्वास्थय विभाग पर खिन्नता जाहिर की है। ज्ञात हो कि मरीज गोलबाजार में दुकान में काम करता है

 इधर बुधवार की दोपहर बंगलोर में काम करने वाले युवक को डाउन तिनसुकिया एक्सप्रेस से खड़गपुर में ट्रेन से उतारकर रेल मुख्य अस्पातल में भर्ती कराया गया। उसे सर्दी बुखार की शिकायत थी जिससे यात्री भयभीत हो गए था हांलाकि शाम में प्राथमिक जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। इधर कोरोना के प्रभाव के कारण खड़गपुर के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को सिर्फ पूजा करने की इजाजत है श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने की मनाही है जबकि ओल्ड सेटलमेंट स्थित बालाजी मंदिर में चल रहे ब्रम्होत्सव के दौरान कोरोना को लेकर एहतियात बरतने को स्वास्थय विभाग ने कहा है। मंदिर कमेटि से जुड़े श्रीराव ने बताया कि अस्पताल की ओर से छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर भी दिया गया है।   

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com