खड़गपुर रेल मंडल में कोरोना पाजिटिव की संख्या 10 पहुंची दिल्ली से लौटे 28 जवानों में शामिल थे घाटशिला के उक्त जवान खड़गपुर के टीबी अस्पताल के 13 जवानों की रिपोर्ट का है इंतजार, डीआरएम के सुरक्षा में लगे जवानों को हटाने की पुष्टि

1357
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल में कोरोना पाजिटिव जवानों की संख्या 10 पहुंच गई है। कोरोना पाजिटिव पाए गए जवान घाटशिला में तैनात थे उसे क्वारेंटाईन में रखा गया था व फिलहाल झाड़खंड के कोरोना अस्पताल में उसे भेजा गया है। कोरोना पाजिटिव जवान दिल्ली से अस्त्र लेकर लौटे 28 जवानों में शामिल थे इधर डीआरएम खड़गपुर ने अपने व अपने घर की सुरक्षा में लगे जवानों को बीते दिनों हटा लिया है। ज्ञात हो कि दिल्ली से लौटे 28 में से 10 पाजिटव हो गए हैं जबकि बाकी निगेटिव है। आज घाटशिला के कुल 29 जवानों की रिपोर्ट आई जिसमें एक कोरोना पाजिटिव पाया गया जबकि बाकी 28 निगेटिव जबकि कल ही क्वारंटाईन में रखे गए जवानों में से 28 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी

जिसमें से खड़गपुर के टीबी अस्पताल में क्वारेंटाईन में रह रहे 7 जवान, मेचेदा के रखे गए 17 जवान व बालेश्वर में क्वारेंटाईन में रह रहे चार जवान की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिल्ली से लौटे आरपीएफ जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए लगभग 115 जवानों को अलग अलग जगहों पर क्वारंटाईन में रखा गया था व उनकी सैंपल जांच से लिए भेजी गई थी। रविवार व सोमवार को मिलाकर कुल 57 जवानों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 56 निगेटिव है जबकि सोमवार को एक पाजिटिव मिला। खड़गपुर के सीनियर डीसीएम ने कहा कि 57 में से 56 निगेटिव इस बात को दर्शाता है कि कोरोना जवानों के बीच ज्यादा संक्रमित नहीं हुआ है उन्होने बताया कि इस 57 में से दिल्ली गए जवान व उसके संपर्क में आए लोग शामिल है

उन्होने बताया कि खड़गपुर के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे 13 जवानों की स्वैब रिपोर्ट लंबित है व उसका इंतजार किया जा रहा है उन्होने कहा कि अगर जरुरत हुई तो और भी टेस्ट कराए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली से आए खड़गपुर रेल मंडल के कुल 28 जवानों में से 9 जवान पहले ही पोजिटिव पाए गए थे जिसमें से 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर व 1 मेचेदा व 1 उलबेड़िया के थे आज 10 वां मामला घाटशिला से कोरोना पाजिटिव हुआ है खड़गपुर आरपीएफ के डिवीजनल सेक्युरिटी कमिश्नर विवेकानंद नारायण ने बताया कि घाटशिला के पाजिटिव जवान को टाटा मेन अस्पताल, जमशेदपुर के कोविड अस्पताल में भेजा गया है। उन्होने बताया कि कर्मचारियों की कमी को देखते हुए डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने अपने वाहन व घर में लगे आरपीएफ जवान को हटा लेने का प्रस्ताव दिया था जिसे पूरा कर लिया गया है। उन्होने माना कि बैरक के बंद होने व जवानों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के कारण स्टाफ में कमी आई है।   

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com