पुलिस लाइन में फायरिंग करने वाले जवान का चल रहा इलाज , हेलूसिनेशन से पीड़ित बताया जा रहा है जवान को

913
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। झाड़ग्राम पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले जूनियर कांस्टेबल विनोद कुमार का झाड़ग्राम जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर जिला पुलिस लाइन की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गए थे परिवार वाले  व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद कल रात लगभग नौ बजे उसने आत्मसमर्पण किया। गुरुवार की दोपहर एक बजे से लगभग आठ घंटे तक जवान ने पुलिस अधिकारियों के  नाक में दम कर दिया था जवान को समझाने के लिए पुरुलिया के विशेष आईजी राजशेखरन भी घटनास्थल में पहुंचे थे

आखिरकार पुलिस को उसके परिजनों का साथ लेना पड़ा था। पुरुलिया जिले का कोटाशुली थाना के गेरुआताड़ के रहने वाले जवान के पिता रमानाथ ने बताया कि उसका बेटा नशा का आदि है। एसपी अमित राठौर का भी कहना है कि हेलूसिनेशन का शिकार है जवान जिसका इलाज कराया जा रहा है जिसके बाद मामले की विभागीय कार्रवाई की जाएगी ज्ञाच हो कि  हेलूसिनेशन में  नशा करने वाले व्यक्ति कपोल कल्पित बाते सोचते हैं व भयग्रस्त रहते हैं। ज्ञात हो कि विनोद ने हिंदूओं को एकत्रित होने संबंधी फेसबुक पोस्ट किया था पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों की जांच होगी पुलिस यह भी हिसाब लगा रही है कि आखिर विनोद ने कितने राउंड फायरिंग की थी

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम चार बजे तक 35- 40 राउंड गोली की आवाज सुनाई दी थी हांलाकि कोई हताहत नहीं हुआ था जिससे पुलिस राहत की सांस ले रही है।पुलिस एंटी माइनिंग वाहन भी ले आई थी ज्ञात हो कि बीते दशक में माओवादियों के निष्क्रिय होने के बाद जंगलमहल में पुलिस लाईन में हुई घटना से लोग बीते दिनों को याद करने लगे हैं।   

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com