रेल इलाके में रहेगी बिजली गुल सुबह 10 बजे तक निबटा ले काम लगभग एक घंटे की होगी बिजली कटौती, मलिंचा रोड इलाके में आज सात घंटे रही बिजली गुल

681
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर वर्कशाप के 33 केवी में काम होने के कारण बुधवार की सुबह 10 बजे से बिजली गुल होगी जो कि 45 मिनट से एक घंटे की हो सकती है। आपातकाल के लिए हाटलाइन 11 केवी सप्लाई ही चलेगी व आपातकालीन सेवा मसलन अस्पताल, स्टेशन व डीआरएम कार्यालय में ही बिजली सेवा रहेगी जबकि रेल कालोनी सहित रेल के समूचे इलाके में बाधित होगी। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बिजली कटौती की पुष्टि की है। कटौती को देखते हुए लोगों को जरुरी काम सुबह 10 बजे तक निबटा लेने चाहिए। इधर आज दोपहर हुई खड़गपुर शहर में बारिश से खड़गपुर शहर के विधानपल्ली, छत्तीसपाड़ा, भगवानपुर, गाटरापाड़ा, अतुलमुनी स्कुल सहित आसपास के इलाकों में दोपहर डेढ़ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक बिजली गुल रही जबकि शहर के कई इलाके दोपहर डेढ़ बजे से ढ़ाई बजे तक हुई घंटे भर की बारिश से जलमग्न हो गया। राज्य बिजली विभाग के खड़गपुर डिवीजनल इंजीनियर तन्मय भट्टाचार्य़ ने कहा कि तार टूट जाने व कर्मी संख्या कम होने के कारण मरम्मत होने में देर हुई इधर बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे।   

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com