खड़गपुर नगरपालिका कार्यालय में थर्मल स्कैनिंग शुरु, सेनिटाइजर भी लाया जा रहा उपयोग में

920
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका कार्यालय में प्रवेश के लिए अब थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर प्रक्रिया से सभी लोगों को गुजरना होगा  स्कैनिंग कार्य गुरुवार से शुरु हो गया। ज्ञात हो कि लाकडाउन के चलते नगरपालिका के ज्यादातर विभाग में कामकाज नहीं चल रहा था व लोगों का आना जाना भी नहीं के बराबर था साफ सफाई, वाटर जैसे जरुरी सेवाएं ही जारी थी पर बीते कई दिनों से नगरपालिका ने नगरपालिका टैक्स वसूलने व एकाउंट्स विभाग सहित कई अऩ्य विभागों में काम शुरु किए हैं जिसके कारण लोगों का नगरपालिका आना जाना बढ़ गया है व कर्मचारियों में कोरोना के प्रति चिंता भी जिसे दूर करने के लिए लाकडाउन के पचास से ज्यादा दिन गुजर जाने के बाद आखिरकार थर्मल स्कैनिंग शुर कर दी है। नगरपालिका के मेडिकल विभाग के दो महिला कर्मचारी इस काम में लगाए गए हैं व कैंप चेयरमैन कार्यालय के नीचे बैंक के समक्ष लगाए गए हैं व कोई छूट ना जाए इसलिए दूसरी मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है व आने जाने वाले सभी लोगों का स्कैनिंग किया जा रहा है। काम पर लगे कर्मचारी ने बताया कि अगर लोगों का तापमान अधिक रहा तो थोड़ी देर बाद दूसरी बार जांच की जाएगी फिर भी कम ना हुआ तो मेडिकल अधिकारी स्वास्थय संबंधी जरुरी कदम उठाएंगे। 

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com