मेदिनीपुर में इंजीनियरिंग छात्र की अस्वाभाविक मौत, बेलदा में लाकडाउन व अंफान से अवसादग्रस्त हुए अधेड़ ने मौत को लगाया गले







खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के प्रगति नगर इलाके के रहने वाले देवदीप मेट्या(20) नामक इंजीनियरिंग के छात्र की अस्वाभाविक मौत से इलाके में शोक है इधर बेलदा थाना इलाक में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो कि देवदीप शिवपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन का द्वितीय वर्ष का छात्र था कल रात उसकी लाश उसके कमरे से नग्न अवस्था में मिली। घरवालों के मुताबिक देवदीप रोज की तरह खाने के बाद अपने कमरे में चला गया वह पढ़ाई करने लगा। अक्सर पढ़ाई करते-करते वह लाइट बंद किए बिना ही सो जाता था इसलिए रात करीब 12:30 बजे उसके पिता लाईट बंद है या नहीं यह देखने गए तो उस वक्त कमरे का दरवाजा भीतर से लॉक था। फिर पिता को शक होने पर खिड़की से झांक कर देखा तो देवदीप अचेत अवस्था में पड़ा था व उसके लैपटॉप कि स्क्रीन भी खुली हुई थी। तुरंत दरवाजा तोड़कर देवदीप को बाहर निकाला गया व उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को खबर मिलने पर वह अस्पताल पहुंची व शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल किया व फिर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने देवदीप के घर जाकर भी उसके कमरे कि तलाशी ली व उसके लैपटॉप व मोबाइल को किसी सुराग मिलने कि आशंका में जांच के लिए अपने साथ ले गए। इधर लाकडाउन व अंफान से परेशान बेलदा थाना के प्र्ह्लाद दुआऱी नामक व्यक्ति ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।