कौशल्या इलाके के एटीएम से लाखों की चोरी, चोर ने कटर से मशीन काट उड़ाए पैसे, भगवानपुर में मंदिर के दानपेटी से चोरी

862
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में दो जगह घटी अलग अलग घटनाओं में पैसे चोरी करने के मामले सामने आए हैं। कौशल्या के एम्पल्यामेंट एक्सचेंज के पास स्थित एसबीआई के एटीएम दुकान में चोर एटीएम मशीन को कटर से काट पैसे ले उड़े। बैंक प्रबंधन की ओर से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। पता चला है कि मंगलवार की रात ही एटीएम से पैसे की चोरी हुई पर बैंक की ओर से शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें लगभग आठ लाख रु उड़ा लेने का दावा किया गया है पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि आज शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है उसने उम्मीद जाहिर की कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

इधर भगवानपुर इलाके में बुधवार की रात बदमाशो ने मंदिर के मुख्य गेट से लगे दानपेटी का तालातोड़ पैसा उड़ा लिए इस संबंध में शिकायत करने पर पुलिस घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय निवासी व भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि साल में एक बार दुर्गापूजा के समय कुंड़ी खुलता था जिससे लगभग आठ दस हजार होते थे। अग्रवाल का आरोप है कि इन दिनों इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी है बीते दिनों मोटरसाईकिल भी चोरी हो गई थी हांलाकि पुलिस बाईक जब्त करने में सफल रही। 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com