सोनामुखी झोली में दो गुटों में झड़प से तीन घायल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेटिंग

824
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के सोनामुखी झोली में दो गुटो के बीच हुई लड़ाई में कुल तीन लोग घायल हो गए जबकि दोनों पक्ष की ओर से थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात की गई है। पता चला है कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायल राजेश कुमार का मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है जबकि सचिन कुमार का चांदमारी में। सचिन के सिर पर चार टांके लगे है जबकि राजेश का पांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है गुरुवार को पैर का आपरेशन किया जाएगा। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से शिकायत मिली है घायलों का इलाज चल रहा है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना में रपट लिखाने आई राजेश की पत्नी रितु देवी का आरोप है कि नितिन प्रसाद, रीतेश प्रसाद सहित लगभग 20 लड़को ने मंगलवार की रात साढ़ें दस बजे  धारदार हथियार से हमला कर दिया उस वक्त दवा लेकर राजेश लौट रहा था उसे बचाने के लिए सचिव व नवीन गया तो उस पर भी हमला कर दिया रितु देवी ने कुल दस लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इधर दूसरे गुट ने आरोप को झुठलाते राजेश व उसके समर्थकों को ही घटना के लिए दोषी बताते हुए थाना में शिकायत दर्ज की है घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। पता चला है कि इलाका दखल के लिए सत्ताधारी दल के दोनों गुट में वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com