आयुष में इलाज करा रहे 30 रोगियों को बुधवार डिस्चार्ज किया गया, बीते चौबीस घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर मिला तीन मौते जबकि 29 कोरोना पाजिटिव पाए गए

804
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                           रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement

खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते चौबीस घंटे में जहां तीन मरीज की मौत हो गई व 29 नए मामले आए हैं वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के खबर के बीच आज एक राहत की खबर आई है जहां मेदिनीपुर शहर के लेवल-1 कोविड अस्पताल से आज 30 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। घर लौटते वक्त आज अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने फूल देकर उनका अभिवादन किया। दरअसल लेवल वन अस्पताल में पहले सिर्फ कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए जाने वाले लोगों का ही उपचार होता था लेकिन जिले में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस के कारण लेवल वन अस्पताल में भी बीते कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था। अस्पताल के हेड डा. नंदन बनर्जी ने बताया कि उनके यहां भर्ती 48 पॉजिटिव मरीजों में से 30 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं  जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से बहुत ज्यादा डरने की कोई बात नहीं है इसके 100 में से 99 मरीज ठीक हो रहे हैं इसलिए लोगों को बस थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है। डॉक्टरों ने भरोसा जताया कि अगर जनसाधारण लोग भी कोरोना से इस लड़ाई में डॉक्टरों के आदेश का पालन कर सहयोग करेंगे तो हम यह लड़ाई जल्द ही जीत लेंगे। ज्ञात हो कि अस्पताल से छुट्टी मिले हुए सभी लोग पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ही रहने वाले है व उन्हें घर में भी 7 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर में मंगलवार को दो की मौत गई जबकि पश्चिम में एक की मौत हुई थी जबकि जबकि नए पाजिटिव के मामले में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 19 व पूर्व मेदिनीपुर जिले में 10 पाजिटिव पाए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com