छिनताई के मामले में गिरफ्तार सोना कारीगर को तीन दिनों की जेल हिरासत तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, मोटरसाईकिल व हथियार जब्त, पहले ही दो लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, तीनो खड़गपुर शहर के रहने वाले

694
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                         रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement
Advertisement
Advertisement

निजी बैंक के एजेंट से छिनताई के मामले में पुलिस ने सोना कारीगर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तो उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत मे भेजा है। ज्ञात हो कि मलिंचा ढ़ेकिया में भाड़ा के घर में रहने वाले बिरजू पात्रो को पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार किया है बिरजू मूलतः उत्तर चौबीस परगना के रहने वाले हैं व गोलबाजार में सोना कारीगर का काम करता था बिरजू पर छिनताई मामले में मोटरसाईकिल उपलब्ध कराने का आऱोप है।

ज्ञात हो कि बीते 7 फरवरी को निजी बैंक के एजेंट शिबू मांडी पैसे संग्रह कर भाष्कर बाउरी के साथ मेदिनीपुर रीजनल आफिस जा रहा था तब खड़गपुर ग्रामीण थाना के मातकतपुर के बीएड कालेज के पास दो मोटरसाईकिल सवारों ने छिनताई किया था इस संबंध में खडगपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज की गई थी। एसडीपीओ सुकमल कांति दास का कहना है काजी मोहल्ला के रहने वाले शेख वासिम ने शिबू को बंदूक के बट से सिर पर मार घायल कर दिया व पोर्टर खोली के रहने वाले अनिकेत ने एक लाख 90 रु भरा बैग छिन लिया फिर दोनों प्लसर मोटरसाईकिल से भाग गए। हांलाकि पुलिस दो माह बाद वासिम को गिरफ्तार कर लिया फिर पांच दिन पहले अनिकेत को अनिकेत से पूछताछ के बाद बिरजू को गिरफ्तार किया गया।

आरोप है कि बिरजू  ही दोनों को मोटरसाईकिल उपलब्ध कराया था उस पर चोरी के सोने भी गलाने का भी शक है पुलिस मोटरसाईकिल व हथियार जब्त कर लिया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि बिरजू को तीन दिनों के लिए हिरासत में ले पूछताछ कर पैसे का पता लगा रही है इसके अलावा अनिकेत को भी दो बार हिरासत मे लिया गया है खड़गपुर ग्रामीण थाना व खड़गपुर शहर थाना के संयुक्त अभियान से अब तक आरोपियों की गिरफ्तार करने में सफलता मिली है   

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com