गुरुवार को लोगों को मिलेगा राशन, लोगों ने राशन की मांग पर किया था सड़क अवरोध

639
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। कौशल्या के एमआर शाप नंबर दुकान के डीलर बिनय दास चौधरी के दुकान के ग्राहकों को अब एमआर शाप नंबर 58 झपाटापुर में गुरुवार की सुबह राशन मिलेगा। प्रशासन की ओर से इस संबंध में आज नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। ज्ञात ह कि बीते महीने भर से राशन नहीं मिलने से खड़गपुर के कौशल्या-झपाटापुर सड़क पर स्थानीय लोगों ने बुधवार को खड़गपुर महकमा खाद्य अधिकारी व को ज्ञापन सौंप अविलंब राशन दिलाने की मांग की इधर प्रशासन की ओर से बिनय चौधरी का दुकान सील कर दिया है मामले की जांच की जा रही है ज्ञात हो कि उकत मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क अवरोध भी किया था।  लोगों का आरोप है कि उनके इलाके के राशन डीलर उन्हें राशन ना देकर राशन की चोरी करते है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई रास्ता ना निकलता देख विवश होकर उनलोगों ने  सड़क अवरोध करने का फैसला लिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व प्रदर्शन कर रहे लोगों को राशन दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन स्थगित किया। दरअसल वार्ड संख्या 25 के राशन डीलर बिनय दास चौधरी का दुकान उसके परिजन स्वरुप चौधरी चलाता है ये लोग संतोष अग्रवाल के नाम से राशन का सामान उठाकर अपना एक अलग से काउंटर खोल लोगों को राशन देता है। जब लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की तो उसने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से उसे राशन नहीं दिया जा रहा है तो वह लोगों में कैसे बांटेगा। इधर डिस्ट्रीब्यूटर अजय बाकली का कहना है कि उसका संपर्क संतोष अग्रवाल के साथ है जिसके पास डीलरशिप का लाइसेंस है और उन्होंने राशन संतोष अग्रवाल के पास पहुंचा दिया है। संतोष अग्रवाल का कहना है कि उसने स्वरूप के पास सामान भिजवा दिया था। भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य का कहना है कि गरीब लोगों को राशन ना मिलने के कारण आंदोलन व ज्ञापन का सहारा लेना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com