पिंग्ला में भाजपा व तृणमूल के बीच संघर्ष से तनाव

812
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के सांगड़ गांव में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है। तृणमूल समर्थकों का कहना है कि हमारे नेता सौमेन महापात्रो के दौरे के बाद भाजपा कार्यकर्ता उग्र होकर हमारे समर्थकों पर हमला बोल दिया जिसमें विष्णुपद सिंह व गंगाराम दे नामक दो तृणमूल समर्थक घायल हो गए उन्हें पहले डेबरा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बाद में उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके अलावा दुकान में भी तोड़फोड़ की गई व एक मोटरसाइकिल को भी बर्बाद कर दिया। वहीं भाजपा ने अपने ऊपर लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताया है भाजपा का कहना है कि तृणमूल समर्थकों ने आपस में ही मारपीट की है व अपनी दुर्दशा छिपाने के लिए आरोप भाजपा पर मढ़ दिया है। भाजपा के मुताबिक तृणमूल जिस दुकान की फोटो दिखाकर भाजपा पर उसे तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है असल में वह एक शराब की दुकान है रात में शराब पीने के दौरान ही तृणमूल समर्थक नियंत्रण खोकर आपस में भीड़ बैठे व पुलिस ने भी तृणमूल का साथ देते हुए हमारे दो कार्यकर्ताओं को बेवजह घर से गिरफ्तार कर ले गए। भाजपा ने प्रश्न उठाया की अगर हमारे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की होती तो क्या के घर में रुकते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com