December 17, 2025

रुपनारायण नदी किनारे लाश मिलने से हड़कंप, खड़गपुर से ले जाया जा रहा था अधेड़ की लाश, कार चालक लाश को नदी किनारे फेंक भाग गया था

0

खड़गपुर। रुपनारायण नदी किनारे पालिथीन में लिपटे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खड़गपुर से हावड़ा जिला ले जाया जा रहा था अधेड़ की लाश तभी कार चालक लाश को नदी किनारे फेंक भाग गया था। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के महिषघाटा में रुपनारायण नदी के किनारे काले रंग के पालिथीन में पैक किया हुआ एक लाश मिलने से इलाके के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात एक व्यक्ति ने लाश को देखकर पहले किसी जानवर के होने का अंदेशा किया पर वयक्ति की लाश देख तुरंत पुलिस को सूचना दी दासपुर थाना पुलिस इलाके में पहुंचकर शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि लाश केष्ट पाल(48) नामक एक व्यक्ति का है जोकि मूल रूप से हावड़ा जिले के जयपुर थाना के बेड़ालग्राम का रहने वाला था लेकिन वह खड़गपुर में निजी कंपनी में काम करता था व यहीं रहता भी था खड़गपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई थी मौत स्वाभाविक होने के कारण लाश का अंत्यपरीक्षण नहीं कराया गया व कार से दासपुर होते हुए उसके घर ले जाया जा रहा था भी दासपुर थाना इलाके में नदी किनारे वाहन को रोक उसका बेटा गांव वालों से बात करने गया ताकि लाश को गांव ले जाया जा सके पर घंटो तक कोई वापस नहीं आने के कारण लौटने में देरी होने की सोच कार चालक ने शव को वहीं रखकर वहां से फरार हो गया। दासपुर थाना पुलिस से संपर्क करने पर लाश का पता चला जिसके बाद पुलिस लाश का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *