खड़गपुर शहर के मलिंचा, छोटा आयमा व इंदा में मिले कुल तीन पाजिटिव, खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में एक अन्य पाजिटिव, रोगियों को अस्पताल भेजने व कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में प्रशासन, 15 फिर से नए इनकंक्लुसिव

672
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर व ग्रामीण इलाकों को मिलाकर कुल चार लोग शुक्रवार की रात कोरोना पाजिटिव हुए हैं। ज्ञात हो गुरुवार को कुल 18 अनिर्णित सैंपल थे जिसमें से चार लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि शुक्रवार को फिर से 15 इनकंक्लुसिव आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंदा, छोटा आयमा व मलिंचा रोड में तीन नए कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इधर बीते दिनों रेल मुख्य अस्पताल मौत के बाद कोरोना पुष्टि हुए रेलकर्मी के पड़ोसी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर मादपुर के पपरआड़ा गांव में कोरोना पाजिटिव पाए गए रोगी लगभग अधेड़ आयु के है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पपरआड़ा गांव के रोगी रेल कर्मी को लेकर हावड़ा के उलबेड़िया सहित अन्य जगहों पर इलाज के लिए लेकर गए थे प्रत्यक्ष संपर्क में रहने के कारण उसका टेस्ट किया गया था जो कि पाजिटिव पाया गया रोगी को कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा। इधर वार्ड नंबर दस विशाल पाड़ा में संक्रमित हुए बुजुर्ग की 35 वर्षीय बेटी जो कि मलिंचा रोड वार्ड 14 में रहती है कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इधर बिहार के सीवान जिले से आए छोटा आयमा निवासी 25 वर्षीय युवक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं ज्ञात हो कि युवक अपने साथियों के साथ यहां रहता है व ये लोग वेलडिंग के काम से जुड़े हैं ये लोग सीवान से 15 जून को पहुंच सैंपल दिए थे जिसमें से युवक पाजिटिव निकला ज्ञात हो कि पांच छह माह पहले युवक मुंबई से सीवान पहुंचे थे वहां भी टेस्ट कराया गया था जहां ये लोग निगेटिव निकले थे। इधर बिहार से लौटे इंदा के रामकृष्णपल्ली, इलाहाबाद बैंक के पास रहने वाले वार्ड संख्या एक के रहने वाले व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि बुधवार को भेजे गए 87 सैंपल में से गुरुवार को जो 18 अनिर्णित रह गए थे उसमें से चार पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से तीन खड़गपुर शहर व एक ग्रामीण इलाके के हैं जबकि गुरुवार को भेजे गए 110 सैंपल में से शुक्रवार को 15 अनिर्णित है जिसका परिणाम शनिवार को आएगा।शुक्रवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल की ओर से से 67 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com