खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओर से पांचबेड़िया में आरएमपी डाक्टरों व स्वास्थय कर्मियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कोविड-19 रोगियों की शिनाख्तीकरण में आरएमपी डाक्टरों की भुमिका की सराहना की। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने स्वास्थय कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी में स्वास्थयकर्मी जिस तरह जान जोखिम में डाल कोरोना के खिलाफ चल रहे लड़ाई में साथ दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है ज्ञात हो कि इस अवसर पर कुल 18 आरएमपी डाक्टर व 7 स्वास्थय कर्मियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के सदस्य तैमूर अली व अन्य उपस्थित थे।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com