गुरुवार को 77 लोग खड़गपुर में पाजिटिव पाए गए जिसमें डाक्टर, नर्स के परिजन, रेल कर्मी शामिल है जबकि छोटा टेंगरा इलाके में सर्वाधिक 10 संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा खरीदा, भगवानपुर सहित अन्य जगहों पर संक्रमित लोग पाए गए, शहर में कुल रोगियों की संख्या 350 पार

748
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। गुरुवार को 77 लोग खड़गपुर में पाजिटिव पाए गए जिसमें डाक्टर, नर्स के परिजन, रेल कर्मी शामिल है जबकि छोटा टेंगरा इलाके में सर्वाधिक 10 संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा खरीदा, भगवानपुर सहित अन्य जगहों पर संक्रमित लोग पाए गए हैं। ज्ञात हो कि सोमवार व मंगलवार को मिलाकर लगभग 350 सैंपल चांदमारी से भेजे गए थे जिसमें से कुल 72 व रेल के भेजे सैंपल में से 5 लोग संक्रमित पाए गए।संक्रमित लोगों में प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गौतम साहा है ज्ञात हो कि डा साहा की पत्नी भी रेल अस्पताल में डाक्टर है। इधर चांदमारी के नर्स के बेटे व पति संक्रमित हुए हैं। जबकि सांजवाल के आयरन फैक्ट्री के समीप रहने वाले रेल कर्मी व उसकी पत्नी भी संक्रमित हुई है पता चला है कि दोनों रेल में कार्य़रत है दोनों क्वारेंटाईन में थे व सैंपल देने के बाद पाजिटिव पाए गए जबिक नीमपुरा के रहने वाले युवक भी संक्रमित हुआ है पता चला है कि युवक पहले इलाके के पूर्व पार्षद के पास काम करता था बीते दिनों युवक की मां संक्रमित हुआ था जिसके बाद युवक भी संक्रमित हो गया। इधर संक्रमित लोगों में एक वर्षीय बच्चे से लेकर 75 वर्षीय वृद्ध भी शामिल है। कई परिवार के तीन चार लोग संक्रमित हए हैं जबकि सर्वाधिक छोटा टेंगरा इलाके से कुल 10 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद भगवानपुर, खरीदा गुरुद्वारा व आसपास में पांच, भगवानपुर में छह, धनसिंग मैदान में तीन, ईस्ट धोबी घाट में चार के अलावा. नया खोली, ओळल्ड सेटलमेंट, पुरी गेट, विधानपल्ली सहित अन्य जगहों से भी संक्रमित हुए हैं।ज्ञात हो कि सोमवार व मंगलवार को चांदमारी स भेजे गए बुधवार को कुल 112 अनिर्णित हुए थे जिसमें से 72 चांदमारी से व 5 रेल से संक्रमित हुआ है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि गुरुवार को कुल 70 सैंपल भेजे गए हैं व चांदमारी के नर्स के बेटे व पति संक्रमित हुआ है। इधर बुधवार को आईआईटी के विद्यार्थी के भी संक्रमित होने की खबर है हांलाकि इस बारे में अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।  खड़गपुर में कुल रोगियों की संख्या 350 से ऊपर पहुंच गई है       

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com