खड़गपुर। यौन शोषण के दो अलग अलग मामले में एक को पुलिस व दूसरे को जेल हिरासत में भेज दिया गया है ज्ञात हो कि नाबालिग लड़की व विधवा महिला ने लगाया था यौन शोषण का आरोप। देबलपुर निवासी विधवा महिला के आरोप के आधार पर पुलिस ने खरीदा गुरुद्वारा के समीप रहने वाले एस तुलसी राव को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया तो उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया जबकि महिला को जज के पास बयान दर्ज करवाने के लिए आज खड़गपुर महकमा अदालत ले जाया गया। महिला का आरोप है कि राव ने अकेलेपन का फायदा उठा पहले दोस्ती गांठा फिर उसे शादी का प्रस्ताव दिया। महिला का कहना है कि उसने युवक के प्रस्ताव को नकार दिया लेकिन युवक नहीं माना व उसे शादी करने की बात कही व कई बार उसके साथ शारीरिक संपर्क स्थापित किया महिला का आरोप है कि शादी के झांसे में आकर उसने युवक को रुपए व सोने के जेवरात भी दिए। महिला का आरोप है कि 14 जून की रात उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया व किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी व शादी के वायदे से भी मुकर गया। बुधवार को खड़गपुर शहर थाना में आईपीसी की धारा 376(1) व 493 के तहत शिकायत दर्ज की गई है जिसमें धोखा देने व बलात्कार का मामला है। आरोपी को जेल हिरासत में भेज दिया गया। इधर नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोपी युवक को गुरुवार को खड़गपुर अदालत में पेश किए जाने पर युवक को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया महिला पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि देबलपुर सिंहपाड़ा का रहने वाला है आरोपी युवक(18) के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी देबलपुर सुकांतपल्ली निवासी ने आरोप लगाया था कि जब घर पर उसके परिजन नहीं रहते थे उसी का फायदा उठा युवक ने किशोरी को बहका फुसला यौन शोषण बनाए। युवती का आरोप है कि युवक का उससे बीते छह महीने से संबंध है जिसके कारण वह गर्भवती हो गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376(1), 376(2)(ल) व 6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक की चार दिनों की पुलिस हिरासत मिली है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com