खड़गपुर शहर के सर्वप्रमुख कोरोना योद्धा महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट कृष्णेंदु संक्रमित, सहायक अधीक्षक नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी भी हो चुके हैं पाजिटिव, सहकर्मी डाक्टर व शुभचिंतकों ने डाक्टर के स्वस्थ होने की कामना की खड़गपुर व आसपास से कुल 15 पाजिटिव

725
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                          रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद हो आइसोलेसन मे चले गए हैं इधर खड़गपुर व आसपास बुधवार को कुल 15 लोग पाजिटिव हुए हैं। पता चला है कि डाक्टर का कोविड टेस्ट सैंपल मंगलवारको मेदिनीपुर लैब में भेजा गया था जो कि आरटी पीसीआर जांच में आज पाजिटिव आया। डाक्टर कृष्णेंदु के संक्रमित पाए जाने से अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों सहित पूरे मेडिकल जगत उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं ज्ञात हो कि कृष्णेंदु लंबे अर्से से लगातार ड्यूटी कर रहे थे वे कर्मठ व अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा है कृष्णेंदु बुधवार को भी सारा दिन काम में डटे रहे बुधवार की दोपहर में इस संवाददाता ने खुद अधीक्षक से उसके चेंबर में मुलाकात कर अस्पताल के एंटीजेन टेस्ट सहित सेफ होम व कोविड को लेकर सरकारी उपायों की चर्चा की तो डाक्टर काफी सक्रिय व ऊर्जावान लगे। लोगों का मानना है कि सुपरिटेंडेंट पर काम का काफी बोझ था। अस्पताल प्रबंधन के अलावा कोविड टेस्ट की निगरानी यहां तक कि डाक्टरों के ना होने पर अंत्यपरीक्षण तक का काम खुद देखते थे।  कृष्णेंदु सामाजिक कार्यो में भी काफी सक्रिय रहते हैं। ज्ञात हो कि एक पखवाड़े पहले अस्पताल के सहायक अधीक्षक सोनाली आलू भी संक्रमित हो गई थी फिलहाल उसके स्वस्थ होने की खबर है सोनाली पर अस्पताल के सेफ होम का दायित्व है सोनाली के संक्रमित होने के बाद डाक्टर पर काम का दबाव भी बढ़ गया था। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन ने डाक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बताया कि सहायक सुपरिटेंडेंट काम पर नहीं लौटी है। ज्ञात हो कि इससे पहले चांदमारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व उसके परिजन भी संक्रमित हुए थे व अस्पताल के कैंटीन ठेकेदार व उसके सहयोगी भी संक्रमित हो चुके हैं हांलाकि जो भी संक्रमित हुए हैं सभी स्वस्थ हो चुके हैं अस्पताल के एक अधेड़ उम्र के सुरक्षाकर्मी की हांलाकि शालबनी कोविड अस्पताल में मौत हो चुकी है। अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं लोग ज्ञात हो कि डाक्टर अस्पताल परिसर में स्थित क्वार्टर में अकेले रहते हैं जबकि परिवार अन्य जिले में रहते हैं। ज्ञात हो कि बुधवार को चांदमारी में एक एंटीजेन से संक्रमित हुआ था जबकि रात में चांदमारी से भेजे गए सैंपल से कुल 12 लोग खड़गपुर शहर से व दो लोग खड़गपुर ग्रामीण इलाके से हैं।खड़गपुर शहर से संक्रमित लोगों में खरीदा, भगवानपुर, पुरातन बाजार, हिजली सोसायटी व रेल इलाके के लोग शामिल है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com