खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा मोहाना बाजार इलाके से सटे मोहाना पाड़ा के मछली बाजार में आग लगने से करीब 5 लाख की हिल्सा मछली जलकर बर्बाद हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग से सिर्फ मछली दुकान को ही नही बल्कि उससे सटे कई और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है जिनमें एक सेलून दुकान एक मीट दुकान दो कपड़ों की दुकानें व एक बैटरी की दुकान शामिल है। चश्मदीदों के मुताबिक कल रात 10 बजे के बाद मोहाना बाजार बंद हो गया था तभी एक मछली की दुकान से लोगों ने धुंआ निकलता देखा इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते तब तक उस दुकान में रखी सिलेंडर फट गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया। तुरंत दमकल को बुलाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने करिब आधे घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो चुका था। मछली दुकान के मालिक बबलू गाजी ने बताया कि इस साल ऐसे ही हिल्सा मछली का अकाल पड़ा हुआ है उन्होंने किसी तरह पूजा के बाजार को देखते हुए कई क्विंटल हिल्सा मछली को संभाल कर रखा था लेकिन आग लगने की घटना से सबकुछ जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com