Home crime बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, छुरेबाजी में एक घायल, पुलिस बाइक जब्त कर कर रही मामले की जांच

बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, छुरेबाजी में एक घायल, पुलिस बाइक जब्त कर कर रही मामले की जांच

0
बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, छुरेबाजी में एक घायल, पुलिस बाइक जब्त कर कर रही मामले की जांच

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना इलाके के कलोड़ा गांव में चाय की दुकान पर मामुली कहासुनी में एक बाईकसवार युवक ने एक व्यक्ति पर छुरी से हमला कर दिया। हमले में जगन्नाथ भुईंया नामक व्यक्ति के पीठ में गंभीर चोट लगी है स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद वह ठीक बताया जा रहा है। जगन्नाथ ने बताया कि आम दिन कि तरह कल भी वह काम से घर आने के बाद कुछ परिचित लोगों के साथ चाय की दुकान पर बैठे थे तभी सलिन मान्ना नामक वह युवक बाइक लेकर चाय की दुकान पर पहुंचा व गाड़ी वहां बैठे लोगों के पैर के सामने लाकर खड़ी कर दी तभी जगन्नाथ ने उससे बाइक वहां से थोड़ी साइड करने को कहा इस बात पर वह भड़क उठा व छुरी निकालकर सीधे जगन्नाथ पर हमला कर दिया। घटना के स्थानीय लोगों ने वहां शोर मचाना शुरु किया तो युवक अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग गया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व लोगों का बयान दर्ज कर युवक की तलाश कर रही व बाइक को जब्त कर मामले की कर रही है जांच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here