खड़गपुर। लापरवाही व सदमें से एक और कोविड रोगी की मौत हो गई घटना इंदा वार्ड संख्या एक की है। तबियत खराब होने के बावजूद अस्पातल ना जा दुकान से दवा ला खा रहे थे रोगी अब गुरुवार की देर रात सरकारी विधि से मृतक का अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के अनुसार इंदा चतरपाड़ा के रहने वाले 49 वर्षीय वयक्ति को बीते सप्ताह भर से बुखार व अन्य शिकायत थी पर डाक्टर के पास जाने या कोविड टेस्ट कराने के बजाय डिस्पेंसरी वगैरह से दवा ला खा ले रहे थे मंगलवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर वयक्ति को चांदमारी लाया गया जहां टेस्ट के बाद कोविड पाजिटिव पाया गया पाजिटिव की खबर सुन रोगी को सदमे से हृदयाघात होने से मौत हो गई। मृतक का आज चांदमारी में फिर से एंटीजेन टेस्ट कराने पर पाजिटिव पाया गया जिसके बाद शव को सरकारी विधि से अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया इधर हाईकोर्ट की फैसले के मद्देनजर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना चाह रहे थे प्रशासन फिलहाल कोई सर्कुलर ना आने की बात कह परिजन को शव सौंपने के बजाय सरकारी विधि से अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। पता चला है कि मृतक निजी सुरक्षा गार्ड कंपनी में काम करता था जबकि मृतक की पत्नी व बेटा है बेटा भी एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पूर्व वार्ड पार्षद श्यामल राय का कहना है कि मृतक को मंगलवार को चांदमारी ले जाया गया था जहां पाजिटिव पाए जाने के बाद हार्ट अटैक से रोगी की मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com