खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल शहर इलाके के मुख्य बाजार में सात दुकानों में चोरी कि घटना से व्यापारी क्षुब्ध है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने घाटाल शहर के बाजार इलाके में दुकानों का ताला तोड़कर अंदर रखे नगद रुपए व कीमती सामान चुरा ले गए व साथ ही दुकान का सारा सामान भी यहां वहां बिखरा दिया। सुबह जब दुकान के मालिकों ने आकर देखा तो उन्हें सारा मामला समझ आया। दुकानदारों का कहना है कि आए दिन बाजार इलाके में चोरी कि घटनाएं घटती रहती है कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नही हुआ
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com