खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता थाना इलाके के ललितागंज नामक गांव में जंगली सियार के आतंक से परेशान गांव वालों ने अंत में क्षुब्ध होकर आज सियार को जान से मार डाला। पता चला है कि पिछले कुछ महिनों से जंगली सियार ने ललितागंज व आसपास के इलाकों में लोगों के बीच आतंक का माहौल बना रखा था गांव के कई लोगों पर हमला कर सियार ने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिससे गांव वालों के बीच भय कायम हो गया था। अंत में गांव वालों ने आज गुस्से में आकर सियार को उस समय मार दिया जब उसने जानवर पर आक्रमण किया वन विभाग ने सियार की लाश को जब्त कर अंत्यपरीक्षण करा रही है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com