April 29, 2025

सास की हत्या करने के आरोप में बहू व उसका प्रेमी गिरफ्तार, धारदार हथियार से गला रेत कर की गई थी हत्या

0
20201010_233039

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में पुलिस ने मौसमी गोस्वामी नामक वृद्धा की हत्या के 10 घंटे के भीतर ही उसकी मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली। पुलिस ने वृद्धा की हत्या के आरोप में उसकी ही बहु  सुस्मिता  व बहु के प्रेमी यानी घर के पुजारी गोराचांद को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे का मकसद सास मौसमी द्वारा उनके रिश्ते में बाधा बनना बताया जा रहा है। पता चला है कि मौसमी की बहु का बहुत समय से घर के ही पुजारी गोराचंद मुखोपाध्याय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था परिवार वालों के पीठ पीछे वह दोनों नाजायज रिश्ता बना रहे थे किसी तरह इसकी भनक सास मौसमी को लग गई और वह दोनों के बीच दिवार बनकर खड़ी रहने लगी उसके हर गतिविधि पर नजर रखने लगी। इधर सास कि इस हरकत से परेशान बहु ने सास को मारकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई और शुक्रवार को जब घर पर लोग मौजूद नही थे तभी मौका देखकर दोनों ने मिलकर पहले मौसमी को मुर्छित किया

फिर छूरी से गले की नली काटकर उसकी हत्या कर दी। इधर पुलिस के पास शिकायत पहुंचने पर पुलिस ने पहले से ही शक के घेरे में बहु व मौसमी के पति को रखा था लेकिन जब पुछताछ में बहु का प्रेम प्रसंग वाला मामला सामने आया तो पुलिस ने उस एंगल से भी पुछताछ शुरु की व आखिरकार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल ही लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *