March 16, 2025

आईपीएल में आन लाइन बैटिंग चलाने वाले गिरोह के सरगना कार्तिक को जेल हिरासत, तालबगीचा से पुलिस नगद सहित किया था गिरफ्तार

0
20201027_021302

खड़गपुर। आईपीएल में आन लाइन बैटिंग चलाने वाले गिरोह के सरगान कार्तिक मंडल को आज मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस अभियान चला तालबगीचा के एक घर से पुलिस 2 लाख 75 हजार नगद कागजात सहित कार्तिक मंडल को नवमी की रात गिरफ्तार किया था।सोमवार को मेदिनीपुर जिला अदालत में कार्तिक को पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई पर जज कार्तिक को जेल हिरासत में भेज दिया। पुलिस आनलाईन जुआ से जुड़े अन्य लोगों को खोज रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *