भाजपा समर्थक की लाश मिलने से उत्तेजना, भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन एएसपी के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत, भाजपा व टीएमसी ने एक दूसरे को कोसा

570
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। भाजपा समर्थक की लाश मिलने से मोहनपुर में उत्तेजना व्याप्त हो गया घटना के विरोध में भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जबकि एएसपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ घटना को लेकर भाजपा व टीएमसी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। जानकारी के मुतबिक खड़गपुर महकमा के मोहनपुर थाना के सियालसाई गांव के बच्चू बेरा नवमी के दिन पूजा देखने के लिए निकला था जिसके बाद लापता हो गया आज जंगल इलाक में पेड़ से बच्चू के लटकती हुई लाश पाए जाने की खबर पा पुलिस लाश को बरामद करने पहुंची तो भाजपा समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ विरोद प्रदर्शन किया भाजपाईयों का आरोप है कि टीएमसी के गुंडे सरेआम उत्पात मचा रहे हैं व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है

भाजपाइयों ने घटना के विरोध में सड़क जाम भी किया भाजपा के जिलासभापति शमित दास का कहना है कि उसके बूथ सहसभापति की हत्या कर पेड़ से झुला दिया गया जिसके कारण प्रतिरोध हुआ हांलाकि एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ शमित का आरोप है कि इससे पहले भी उसके कार्यकर्ता की हत्या हुई है। इधर टीएमसी के जिलासभापति अजित माईति का कहना है कि भाजपा का आरोप निराधार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

 

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com