हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के पूर्व प्रधानाध्यापक विजय शंकर द्विवेदी का मेदिनीपुर के अस्पताल में निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

1189
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के पूर्व प्रधानाध्यापक विजय शंकर द्विवेदी ने मेदिनीपुर के अस्पताल में मंगलवार की शाम अंतिम सांस ली। पता चला है कि युरिन संक्रमण की शिकायत होने पर द्विवेदी को मेदिनीपुर में कराया गया था। पता चला है कि 77 वर्षीय द्विवेदी पूर्व में कैंसर से भी पीड़ित थे हांलाकि उक्त रोग से वे उबर चुके थे व किडनी में शिकायत थी। ज्ञात हो कि विजय शंकर द्विवेदी हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल में अंग्रेजी के शिक्षक थे सन 97 में वे टीचर इन चार्ज बने थे जबकि 98 से जून 2003 तक वे प्रधानाध्यापक रहे हैं जून 2003 में द्विवेदी के ग्रहण के बाद उसके जगह पर बतौर शिक्षक पद्माकर पांडे की स्कुल में नियुक्ति हुई। पूर्व प्रधानाध्यापक पद्माकर पांडे व वर्तमान टीचर इन चार्ज उमेश सिंह व स्कुल प्रबंध कमेटि के पूर्व सचिव सत्यदेव शर्मा द्विवेदी के निधन द्विवेदी के निधन पर शोक जताया है।उनके निधन से खड़गपुर के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। द्विवेदी अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां व एक बेटा, बहू नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए द्विवेदी। ज्ञात हो कि खरीदा स्थित उसके आवास से बुधवार को मंदिर तालाब शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com