Home crime जिसके लिए बगावत कर प्रेम विवाह की उसी का शव लेने से किया इंकार जवां ने, पत्नी जवा की अनुमति ना मिलने से नहीं हो पाया पति रबि का अंतिम संस्कार, पति जहर खा की है आत्महत्या

जिसके लिए बगावत कर प्रेम विवाह की उसी का शव लेने से किया इंकार जवां ने, पत्नी जवा की अनुमति ना मिलने से नहीं हो पाया पति रबि का अंतिम संस्कार, पति जहर खा की है आत्महत्या

0
जिसके लिए बगावत कर प्रेम विवाह की उसी का शव लेने से किया इंकार जवां ने, पत्नी जवा की अनुमति ना मिलने से नहीं हो पाया पति रबि का अंतिम संस्कार, पति जहर खा की है आत्महत्या

खड़गपुर। जिसके लिए बगावत कर प्रेम विवाह की उसी का शव लेने से जवा ने इंकार कर दिया। पत्नी जवा की सहमति ना मिलने से नहीं हो पाया पति रबि का अंतिम संस्कार पारिवारिक विवाद के कारण पति ने जहर खा आत्महत्या कर ली है। घटना से इलाके के लोग उद्वग्नि है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण थाना के दीवानमारो इलाके के रहने वाले रबि महतो नामक (23) वर्षीय युवक ने बुधवार की दोपहर जहर खा लिया घर में उलटी करने व अचेत होने पर उसे चांदमारी में लाया गया जहां रात में उसने दम तोड़ दिया। इधर पारिवारिक विवाद के कारण मायके में रह रही पत्नी जवा ने ससुराल आने से इंकार कर दिया गांववाले नयाग्राम के केंदूबनी पहुंच जवा को पति का शव लेने के लिए आने को कहा तो उसने इंकार कर दिया दिन भऱ की मशक्कत के बाद गुरुवार की रात को भी कई लोग रबि की ससुराल वाले को मनाने में जुटे हुए हैं। रबि के ससुराल वालों का कहना है कि वे लोग शव लेने नहीं आएंगे जबकि लिखित अनुमति ना मिलने पर रबि के परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं। रबि का कहना है कि रबि के बड़े भाई शंभु को उम्मीद है कि शनिवार को मामले पर सहमति बन जाएगी। शव का अंत्यपरीक्षण खड़गपुर शहर थाना की पुलिस ने कराया है। पता चला है कि शादी के बाद से ही जवा व रबि के बीच झगड़ा हुआ करता था रंबि मजदूरी करता था हांलाकि वह नशा भी करता था जिसके कारण जवा परेशान रहती थी हांलाकि दोनो लगभग डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था दोनों के बीच मेले में मुलाकात होने पर फोन में बात होती थी जिसके बाद दोनो मंदिर में शादी कर लिए थे शादी के बाद दंपत्ति दीवनामारो स्थित घर में ही रहते थे। कभी जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले दंपत्ति के झगड़े थाना में भी पहुंच चुकी है अब जवा रबि का लाश लेने से भी इंकार कर रही है। रबि के परिजनों का कहना है कि लड़की के पूर्व रिश्ते ही विवाद का कारण हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here