✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। इंदा मोड़ स्थित खड़गपुर प्रेस क्लब के नए भवन का उद्घाटन खड़गपुर के नवनियुक्त एएसपी कौस्तुभ दीप्त आचार्य ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कला, शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र का केंद्र बिंदु खड़गपुर के पत्रकारों से आशा है कि वे लोग अपने कामों को बखूबी अंजाम देंगे।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होकर वह अपनापन महसूस कर रहे हैं। कल्ब सचिव सैकत सांतरा ने कहा कि लंबे अर्से से प्रेस क्लब भवन की मांग हो रही थी जो आज पूरा हुआ।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप सरकार, एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा सरकार, खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी सुबीर माझी, कृष्णेंदु मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे।इस अवसर पर 200 गरीबों को कंबल वितरित किया गया व शहर के प्रमुख 25 सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया व प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब सहसचिव शंकर राय ने क्लब निर्माण में पुलिस की भूमिका की प्रशंसा की जबकि श्रीतमा गुप्ता ट्रूप व अतशी बागची के तथास्तु बैंड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com