खड़गपुर। मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से संपर्क कर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लाक के अ आंधिचक गांव के रहने वाले प्रतिम माईति व डेबरा के सालकाटी गांव की रहने वाली ब्रतती दे ने बीते 18 जनवरी को शादी की थी। इधर शादी के केवल 15 दिन बाद ही प्रतिम की रहस्यमय परिस्थिति में मंगलवार कि सुबह मौत हो गई। प्रतिम के माता पिता ने उसकी पत्नी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह सोमवार की रात भी दोनों पति-पत्नी खाना खाकर अपने कमरे में सोने गए लेकिन बाद में देर रात अचानक प्रतिम की तबीयत बिगड़ी जिसके कारण वह अचेत हो गया। बाद में मंगलवार की सुबह अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि प्रतिम नाड़ाजोल राज कालेज में शिक्षक के रुप में नियुक्त था। इधर प्रतिम की मां पारुल माईति ने प्रतिम की मौत का कारण अपनी बहु को बताते हुए मंगलवार की शाम केशपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई व कहा कि उसकी बहु ने ही उसके बेटे की हत्या की है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ब्रतती व उसके पिता सुभाषचन्द्र दे को पुछताछ के लिए पहले थाने ले गई व बाद में गिरफ्तार कर मेदिनीपुर अदालत में पेश किया लेकिन वहां भी उनका जवाब संतोषजनक नही होने पर अदालत ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इधर ब्रतती का कहना है कि उसके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे है उसने प्रतिम की हत्या नही की उसकी स्वाभाविक मौत हुई है। लेकिन घटना के वक्त कमरे में ब्रतती के अलावा और कोई नही था व कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। इसलिए वह संदेह के दायरे में आ रही है। पुलिस अंत्यपरीक्षण के रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है जोकि इस केस में अहम कड़ी है। इसके अलावा पुछताछ कर मामले की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com