10 मई तक राज्य में सभी पुलिस बल की छुट्टियां रद्द, चुनाव से पहले अधिकारियों का तबादले का सिलसिला जारी

710
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद पुरे राज्य में पुलिस बल को तत्पर कर दिया गया है। राज्य में आदर्श निर्वाचन विधि लागू किया गया है। इसी बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्र ने एक नोटिस जारी कर घोषणा किया कि आगामी 7 मार्च से लेकर 10 मई तक पुरे राज्य में पुलिस बल की छुट्टियां निलंबित कर दी गई है। जिसका कारण उन्होंने चुनाव को बताया। हांलाकि केवल किसी आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस बल को छुट्टी मिल सकेगी। इधर चुनाव से पहले राज्य में पुलिस अधिकारीयों के तबादले का सिलसिला जारी है।

चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एडीजी जावेद शामिम का दमकल विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया उनकी जगह पर दमकल विभाग से जगमोहन को लाया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से जावेद शामिम को ट्रांसफर कर लाया गया था व अब निर्वाचन कमीशन ने फिर से उनका तबादला दमकल विभाग में कर दिया जिससे चुनाव में अब उनका कोई सक्रीय भूमिका नही हो सकेगी। इधर तृणमूल सांसद सौगत राय ने तबादले के पीछे भाजपा का हाथ बताया है उनके मुताबिक भाजपा के लोगों का निर्वाचन कमीशन से मीटिंग के बाद ही जावेद का तबादला किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद से अनुज शर्मा को हटाकर सौमेन मित्र को कमिश्नर बनाया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com