खड़गपुर। मोरम लदे डंपर के धक्के से दो बाईकसवार युवकों की मौत हो गई। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के हरियाताड़ा इलाके में घटी। जानकारी के मुताबिक भवसिंधु महतो व लक्ष्मीकांत महतो नामक दो युवक कल रात बाजार की ओर से बाईक में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे तभी खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के हरियातारा के समीप एक डंपर ने पीछे ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी व उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंपर को रोककर उसमें आग लगा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैर कानूनी ढंग से यहां पर हर दिन मोरम का खनन कर 200-300 डंपर भरकर मोरम ले जाया जाता है। रास्ते में इतनी गाड़ी होने की वजह से कई बार यहां मार्मिक दुर्घटना घटी है लेकिन फिर भी पुलिस व प्रशासन का ध्यान इस ओर नही गया है। इसलिए गुस्से में आकर अाज उन्होंने गाड़ी में आग लगा दी। आग लगने की घटना से वहां बहुत हंगामा हुआ यातायात भी बाधित रहा। बाद में पुलिस वहां आकर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com