खड़गपुर। बिस्कुट देने के बहाने पांच वर्षीय शिशु कन्या को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध कर व फिर बच्ची को तालाब में डूबोकर मारने का आरोप लगा है शुभेंदु घटम नामक एक युवक पर। घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर थाना इलाके के अमरपुर नामक गांव की है। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी खुब पिटाई कि। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक युवक पर आरोप है कि कल दिन में उसने पड़ोस में खेल रही बच्ची को बिस्कुट देने के बहाने बुलाया व फिर उसके साथ दुष्कर्म कर सबुत मिटाने के लिए बच्ची को ही पास के तालाब में डूबा दिया। इधर बाद में शाम तक घर नही आने पर परिजनों ने बच्ची को ढूंढना शुरु कर दिया। काफी ढूंढने के बाद भी बच्ची का कुछ पता ना चलने पर स्थानीय लोगों ने तालाब में जाल डालकर देखा तो बच्ची का शव बरामद हुआ। बाद में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने दिन में बच्ची को शुभेंदु के साथ जाते हुए देखा था फिर लोगों ने युवक को पकड़कर उससे कड़ाई से पुछताछ शुरू कि जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिर क्या था गुस्साएं लोगों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। खबर मिलने पर तुरंत पुलिस वहां पहुंच गई व युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। इधर पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है दुष्कर्म साबित हो जाने पर युवक को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com