क्रिकेट सुपर लीग शुरू, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ व मलिंचा क्रिकेट टीम का संयुक्त आयोजन

801
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ व मलिंचा क्रिकेट टीम के  संयुक्त तत्वावधान में आर्य विद्यापीठ मैदान में टेनिस गेंद का सुपर लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में खड़गपुर शहर  की बेहतरीन आठ टीमें भाग ले रही हैं।प्रत्येक टीमें तीन-तीन मैच खेलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टी. हरिहर राव को संजय शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। हरिहर राव ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट लोगों में नई उर्जा का संचार करते हैं जो मोबाइल से चिपके रहने वाले युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।


  1. इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में पूर्व  क्रिकेटर कोरिबिली वेंकटेश, मनीष चंद्र झा, छोटाई व अन्य रहेेंगे। मीडिया से बात करते हुए संजय शर्मा ने दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ व विशेषकर मनीष चंद झा का धन्यवाद देते हुए कहा कि मनीष जी हमेशा से क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी निभाते रहते हैं और हमारा हौसला बढ़ाते रहते हैं। भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि मनीष युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं। इस पर मनीष चंद्र झा ने संजय  शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा व मलिंचा क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उद्घाटन समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर इकाई के डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु,  पुटून, अजय, बूधून, साई, टिल्लू व अन्य उपस्थित थे ।

 

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com