अधीर ने रीता के लिए मांगे वोट, खड़गपुर शहर में किया रोड शो

759
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर सदर की कांग्रेस उम्मीदवार रीता शर्मा के समर्थन में खड़गपुर शहर में रोड़ रैली कर वोट मांगने आए कांग्रेस के राज्य सभापति अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बंगाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या अवस्था है यह ममता बनर्जी ने खुद साबित कर दिया है। पिछले दिनों नंदीग्राम में हुए हादसे में जोकि ममता बनर्जी साजिश बताती है उसमें जब ममता बनर्जी को चोट लगी थी तब वे अपना इलाज नंदीग्राम में या कहीं और न कराकर 130 किलोमीटर दूर कोलकाता जाकर करवाती है। इधर अपने भाषणों में वह दावा करती है कि हर जिले में उन्होंने सुपर स्पेशिलीटी अस्पताल बनवाया है। लेकिन उन्हें अपने इलाज के लिए नंदीग्राम या 130 किलोमीटर के सफर में कोई भी सुपर स्पेशिलीटी अस्पताल नही मिला।

आज बंगाल की जनता जानती है कि सरकारी अस्पतालों में जाने पर उन्हें किस लेवल का इलाज मिलता है। इसके अलावा भाजपा के संकल्प पत्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि उनकी सरकार बनने पर बंगाल में कारखाने व उद्योग धंधे खोलेंगे जबकि असलियत यह है कि भाजपा पुरे देश के कारखानों को बेचने में लगी हुई है। भाजपा  कांग्रेस के बनाए हुए धरोहरों को भी बेचने में लगी हुई है। सोमवार को जितिन प्रसाद ने नीमपुरा में पथसभा को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com