खड़गपुर। हेलीकॉप्टर खराब होने की वजह से झाड़ग्राम की सभा में उपस्थित न हो पाने का खेद जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से सभा में उपस्थित लोगों के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रकल्प अभी जारी नही हुआ है लेकिन फिर भी उसमें जंगलमहल के आदिवासी समुदाय के लिए जो योजनाएं हो सकती है उनका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने पर पंडित रघुनाथ मुर्मु के नाम पर एक आदिवासी विश्विद्यालय बनाया जाएगा। इसके अलावा आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 करोड़ की एक राशि उपयोग में लाई जाएगी। साथ ही जो आदिवासी के बच्चे बारहवीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी और आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए हास्टल का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा फोरेस्ट राइट्स नियम में भी बदलाव किए जाएंगे ताकी कोई भी सरकारी अधिकारी फोरेस्ट नियमों का गलत उपयोग नही कर पाएगा। इन सब के अलावा अमित शाह ने तृणमूल पर भी कई हमले किए।
उन्होंने कहा कि तृणमूल के शासन में इस राज्य में पूजा का आयोजन करने के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है। केंद्र की योजनाओं को ममता सरकार यहां लागू नही होने देती जिससे बंगाल के गरीब उन योजनाओं से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि जिस बंगाल ने शिक्षा व स्वाधीनता आंदोलन में देश को राह दिखाई है। ममता सरकार ने उसी बंगाल को आज पीछे कर दिया है अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो बंगाल को फिर से विकास की राहों में आगे ले जाएंगे।इधर अमित के सभा में ना पहुंचने पर ममता ने तंज कसते हुए कहा कि भीड़ कम होने के कारण सभा में नहीं गए अमित उन्होंने कहा कि उन्हें कहने अपने लोगों को भेज देेेेती। अमित ने बांकुुड़ा में जन सभा को संबोधित किया ।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com