चार दिनों से लापता युवक का कुँए से शव बरामद, मोटरसाइकिल चालक ने पेड़ में मारी टक्कर, एक कि मौत दो घायल

771
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर , खड़गपुर  ग्रामीण थाना इलाके में रहने वाले एक लापता युवक का शव उसके घर के समीप एक कुँए से मंगलवार की भोर के समय पाया गया।मृतक का नाम जीवन कुमार हांसदा (24) बताया जाता है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के सोलहडहर गांव में रहने वाला  जीवन कुमार हांसदा मानसिक रूप से पीड़ित था, साथ ही वह गूंगा भी था।बताया जाता है कि शनिवार की रात वह गाँव में हो रहा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए गया था।वहाँ उसने शराब भी पी थी।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह घर लौट रहा था तभी एक समतल कुँए में वह गिर गया।दो दिन घरवालों ने उसकी तलाश की किंतु उसका कोई खबर नहीं लगा।आखिरकार मंगलवार की भोर स्थानीय लोगों ने उसके शव को उस कुआँ में उफनाता देखा।खबर मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोटरसाइकिल चालक ने पेड़ में मारी टक्कर, एक कि मौत दो घायल

खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई एवं उसके साथ उसके मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बिलटी गाँव के नजदीक घटित हुई।पुलिस और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के पूर्व पाथरी गाँव में रहने वाला अशोक मल्लिक (28) अपने दो दोस्तों के साथ कच्ची सड़क से नारायणगढ़ की ओर जा रहा था, सूत्रों के अनुसार बिलटी गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल एक बड़े पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर अशोक की मौत हो गई और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com