कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद समीर राय को हटाकर रीता शर्मा को टिकट दिया गया, खड़गपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगी रीता

1043
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद  साहू

खड़गपुर। खड़गपुर सदर सीट से कांग्रेस के जिला सभापति समीर राय को उम्मीदवार घोषित करने पर खड़गपुर कांग्रेस के गुस्साएं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताने के बाद पार्टी ने इस विषय पर समीक्षा की

व समीर राय को हटाकर खड़गपुर की रीता शर्मा को खड़गपुर सदर सीट से उम्मीदवार घोषित किया।

खड़गपुर के कांग्रेस नेता अमल दास का कहना है कि जिला सभापति समीर राय का खड़गपुर के लोगों के साथ किसी भी तरत का कोई कनेक्शन ही नही है व उम्मीदवार के नाम की चर्चा के दौरान भी उनसे कोई सलाह नही लिया गया। क्योंकि खड़गपुर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता चाहते थे कि खड़गपुर सदर सीट से उम्मीदवार कोई खड़गपुर का ही होना चाहिए।

लेकिन जब घोषणा हुई तो समीर राय को टिकट दिया गया जिसके बाद क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने गोलबाजार में पार्टी आफिस में तोड़फोड़ की व हंगामा मचाया। अंत में उम्मीदवार के नाम पर दोबारा चर्चा कर खड़गपुर नगरपालिका की निवर्तमान पार्षद रीता शर्मा को टिकट दिया गया। ज्ञात हो कि शहर कांग्रेस  की ओर  से  रीता शर्मा व उदय सिंह का नाम बतौर प्रत्याशी भेेजा गया था।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com