खड़गपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेलदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जो कभी जयश्रीराम के नारे से चिढ़ती थी आज चंडीपाठ करने के लिए बाध्य है। उन्होने कहा कि ममता के अत्याचार का अंत आ गया है व अब यहां सत्ता परिवर्तन होने वाला है उन्होने कहा कि अगर उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में विकास हो सकता है तो बंगाल में क्यों नहीं उन्होने आरोप लगाया कि ममता ने केंद्र सरकार की योजना को लागू होने नहीं दिया जिससे यहां की गरीब जनता वंचित रह गई। योगी बेलदा के भाजपा प्त्याशी रमा प्रसाद तिवारी को जिताने की अपील की इससे पहले वह बांकुड़ा व पुरुलिया में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने उस वक्त पुरुलिया में उनके हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया था. इसके बाद उन्हें झारखंड के बोकारो में अपना हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा और वहां से सड़क से पुरुलिया पहुंचे थे उसी वक्त उन्होंने सोचा था कि विधानसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत वे पुरुलिया से ही करेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि ममता सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ताकि लोग सभा में ना आ सके।
उन्होने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 2 मई को मात्र 45 दिन है, जब पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई हो जाएगी। योगी ने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक बार राहुल गांधी मंदिर गए तो वहां पर पूजा करने के लिए नमाज पढ़ने की तरह बैठे। इस पर पुजारी ने उन्हें रोका और सही से बैठने के लिए कहा। योगी ने कहा कि टीएमसी के गुंडों की बीजेपी सरकार आने पर खैर नहीं होगी। बीजेपी सरकार बनी तो टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो यहां गायों की तस्करी व उसे काटना बंद किया जाएगा व अनुप्रवेशकारियों पर अंकुश लगाया जाएगा जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होने कहा कि ममता की तुष्टिकरण की राजनीति को लोग नकार भाजपा को सत्ता में लाएंगे।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com