December 5, 2025

मेदिनीपुर के आवासीय होम से चार लड़कियां फरार, दुपट्टे की मदद से दीवार फांद हुई फरार, बाद में दो के वापसी की खबर

0
20210405_004243

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी स्थित विद्यासागर बालिका आवासीय भवन से चार लड़कियों के भाग जाने से पुरे आवास में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक आज भोर में लड़कियों ने पहले आवास की खिड़की तोड़कर रुम से बाहर निकली व फिर दुपट्टा के सहारे एक रस्सी बनाकर ऊंची दीवार पर चढ़कर आवास से भाग निकली।

ज्ञात हो कि सरकारी आवास में पुलिस कैंप भी है। ऐसे में आवासीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चुक कैसे हो गई यह जांच का विषय है। घटना की खबर मिलने के बाद चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर वहां पहुंचे व घटना कि शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस लड़कियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल इस मामले में आवासीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। पता चला है कि भागे गए चार किशोरियों में से डेबरा व खड़गपुर ग्रामीण थाना के मादपुर की रहने वाली किशोरी अपने घऱ वापस लौट आई है हांलाकि नारायणगढ़ की किशोरी लापता है जबकि एक अन्य के वापस होने की खबर है। आवासीय होम में नाबालिग लड़कियों की शादी या अन्य मामलों में अदालत के निर्देश में रखे जाते है हांलाकि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *